नया सबेरा नेटवर्क
शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। हमारा जीवन अनमोल है इसकी सुरक्षा के लिये हमें स्वयं आगे बढ़कर कड़े कदम उठाने चाहिये। उक्त बातें उपजिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी कुमार सिंह ने स्थानीय थाना परिसर में रमजान माह के समापन पर ईद उल फितर के त्योहार को सादगीपूर्ण और सांकेतिक रूप से मनाने के लिये आयोजित शान्ति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अत्यन्त घातक साबित हो रही है। इस दूसरी लहर में वायरस केवल बीमारी तक ही नहीं सीमित है बल्कि नए नए रूप में जानलेवा साबित हो रहा है। इतने कम समय में ही हमारी युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में लेकर मौत की नींद सुला दे रहा है। अस्पतालों में न तो मरीजो की संख्या के अनुरूप ठीक ढंग से बेड, आक्सीजन, दवाओं समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही चिकित्सक। ऐसी स्थिति में इस महामारी को रोकने का सबसे सरल उपाय इसकी चैन को तोड़ना है जो हम सभी के अपने हाथों में है। घरों से बाहर न निकले तो निश्चित ही हम इस महामारी की चैन को तोड़ने में कामयाब होंगे। इस कार्य के लिये हमें आगामी रमजान के समापन पर ईद-उल-फितर की नमाज और त्योहार को अपने घरों में ही सांकेतिक ढंग से मनाना होगा। तभी हम इस चैन को तोड़ने में कामयाब होंगे। क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने कहा कि शासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं, खाद्य सामाग्री, दवा, दूध, फल एवं सब्जी की दुकानें खोलने का समय सुबह 7 से 11 बजे तक ही निर्धारित किया गया है। उसमें भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए जैसे मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग के साथ उचित दो गज की दूरी भी जरूरी है। अंजुमन रिफाउल मुस्लमीन के सदर हाजी रेयाज अहमद ने बैठक में उपस्थित मुसलमान समाज के लोगों की तरफ से अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह कोरोना को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये नियमों का पालन करते हुए इस पवित्र त्योहार को अपने घर में ही मनायेंगे और मस्जिदों में सांकेतिक रूप से कुछ धर्म गुरुओं द्वारा नमाज अदाकर धार्मिक परम्परा पूरी की जायेगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह, गयासुद्दीन छिवलहा, तहसीमुल हक बन्ने, आलोक कुमार गुप्ता, जगदम्बा जायसवाल, राजीव कुमार गुप्त, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रंजीत भोज्यवाल आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
AD |
from NayaSabera.com
0 Comments