नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के नवचयनित अध्यक्ष एवं नगर के चाचकपुर वार्ड (सिपाह) निवासी सभासद पुत्र लाल बहादुर यादव नेपाली ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गोमती नदी में यदि कोई लावारिश लाश मिलती है तो उसका अंतिम संस्कार वह पूरी रीति-रिवाज के साथ अपने खर्च से करेंगे। समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री यादव अब तक 50 से अधिक ऐसे मृतकों के अंतिम संस्कार को सम्पन्न कराये हैं जिनको कोरोना को देखते हुये लोग कंधा नहीं दिये हैं। बता दें कि श्री यादव महामारी में मृतकों को कंधा देने के साथ चिता लगाने, अंतिम संस्कार को सम्पन्न कराने के अलावा आर्थिक सहयोग एवं शुद्धक व तेरही तक के कार्यक्रम में काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा निरन्तर ले रहे हैं।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
AD |
from NayaSabera.com
0 Comments