नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चों को पीने के लिए यूनियन बैंक द्वारा विद्यालय में वाटर कूलर आरओ लगवाया गया। पूजन- अर्चन के बाद शाखा प्रबंधक ने फीता काटकर गुरुवार को उद्घाटन किया। वर्ष 2019 में उक्त विद्यालय का चयन जब उत्कृष्ट
विद्यालय में सूची में शामिल हुआ तो विद्यालय के बच्चों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक ऋषि कुमार से सहयोग मांगा। उन्होंने आश्वासन देते हुए बैक के उच्चाधिकारियों के पास भेजा। उसी दौरान उनका स्थानातरण अन्य शाखा पर हो गया। उनके स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने वाले नए शाखा प्रबंधक हिमांशु शेखर से प्रधानाध्यापक मिले तो उन्होंने पुनः फाइल उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया। बैंक के उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त विद्यालय में वाटर कूलर लगाने की स्वीकृति मिल गई। आरओ विद्यालय में लगा दिया गया। बैंक द्वारा परिषदीय विद्यालय में किये गए इस सहयोग की बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी व खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने आभार जताया। उक्त विद्यालय पर कुछ दिन पहले ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा विद्यालय पर आकर विद्यालय के भौतिक परिवेश, पठन- पाठन व प्रधानाध्यापक के कार्यो की जमकर सराहना किया।
from NayaSabera.com
0 Comments