यूपी में अब और नहीं बढ़ेगा लॉक डाउन, चालू होगा कारोबार! | #NayaSaberaNetwork

यूपी में अब और नहीं बढ़ेगा लॉक डाउन, चालू होगा कारोबार! | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
अजय कुमार
उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन ने व्यापारियों के की कमर तोड़ दी है तो लॉक डाउन की आड़ में कालाबाजारी करने वालों की चांदी हो गई है, जिस कारण मंहगाई काफी बढ़ गई है। दवाओं और जीवनरक्षक उपकरणों की तो कालाबाजारी हो ही रही है, इसके अलावा खाद्य पदार्थ, घी-तेल ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा के सामानों पर भी लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं, सरकार को राजस्व का बेहद नुकसान हो रहा है और अर्थव्यवस्था भी पटरी से उतरती जा रही है। जब केन्द्र भी लॉक डाउन को आखिरी विकल्प के रूप में देख रहा हो तब यदि योगी सरकार 24 मई के बाद लॉक डाउन को आगे नहीं बढ़ाया तो किसी को कोई खास आश्चर्य नहीं होना चाहिए। सरकार कुछ शर्तों और पाबंदियों के साथ बाजार खोले जाने की इजाजत दे सकती है जिसके तहत सुबह से शाम आठ बजे तक बाजार खुलेंगी। हालांकि इस दौरान वीकली लॉक डाउन पहले की तरह जारी रहेगा। सरकार के आला अधिकारी भी इस पक्ष में है कि अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बाजारों को खोलना जरूरी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बाजार खोलने का निर्णय ले सकती है।
हालांकि इस दौरान गांवों में पैर पसारता कोराना और बढ़ते ब्लैक फंगस के मामले को लेकर भी सरकार सक्रिय है। बावजूद इसके बाजार खुलने के पूरे आसार हैं। विशेषज्ञों ने भी बाजार को खोलने की बात कही है। इस दौरान वीक एंड पर शनिवार और रविवार को पहले की तरह लॉक डाउन जारी रहेगा, ताकि इन दो दिनों में बाजारों को सैनिटाइज कराया जा सके। दरअसल, लॉक डाउन से छोटे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश में करीब 22 लाख के करीब खुदरा व्यापारी हैं। लॉक डाउन के चलते इनका करोड़ों का काम धंधा प्रभावित हो रहा है। इन दुकानों में काम करने वाले मजदूर भी बंदी के चलते भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। लॉक डाउन के दौरान आनलाइन कंपनियांे को पूरी तरह से कारोबार करने की छूट थी, इसकी वजह से ऑफ लाइन व्यापार करने वाले खुदरा व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो रहा था। रिटेल सेक्टर से जुड़े अलग-अलग संगठनों ने इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट भी किया था। हालांकि उसमें बाजार खोलने की बात न कहकर आनलाइन कारोबार पर रोक लगाने की मांग की गई थी। बाजारों के अलावा कई सेक्टर पर अभी भी पहले की तरह पूरी तरह से पाबंदी जारी रह सकती है। इसमें सिनेमा हाल, जिम, ब्यूटी पार्लर, वैवाहिक आयोजनों और अंतिम संस्कार के लिए सीमित संख्या वाला आदेश पहले की तरह जारी रहेगा। वहीं स्कूलों को फिलहाल सरकार ने इस महीने के अंत तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल इससे आगे भी बंद रहेंगे परंतु आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
(लेखक उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मान्यताप्राप्त पत्रकार एवं स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं)

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad


*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments