नया सबेरा नेटवर्क
शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने कोरोना की अगली लहर के लिये दी नसीहत
बरईपार, जौनपुर। कोरोना वायरस का म्यूटेशन लगातार अपना रुख बदलता जा रहा है जो आक्रामक हो सकता है। आगामी लहर में छोटे बच्चों के लिये ज्यादा सावधानी रखनी होगी। अभी तक उन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। ऐसे में उनकी सुरक्षा अभिभावकों व घर में रहने वाले सभी बड़े बुजुर्गों पर है। अभिभावक बच्चों को घर से बाहर न जाने दें। यदि वे घर से बाहर जाते हैं तो वापस आने पर अच्छे से हाथों को धोएं व सेनिटाइज करें। उक्त बातें डा. मनोज यादव शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ तेज सेवा अस्पताल मछलीशहर ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक भेंट के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों में किसी तरह के कोविड के लक्षण जैसे सांस फूलना, बुखार आना, खांसी, दर्द होना, चक्कर आना आदि जैसे लक्षण दिखाई देने पर बिना डाक्टर की सलाह से अपने मन से दवाई न लें। घर में बुखार मापने का थर्मामीटर एवं आक्सीजन मापने का आक्सीमीटर जरूर रखें। समय-समय पर जांच करते रहें। बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए नारियल पानी, संतरा, पाइनएपल, आम, ताजा फल का सेवन जरूर करें। प्रोटीन व विटामिन के लिए दाल, सोयाबीन दें। बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें। घर पर ही उनके साथ स्वयं खेलकर अभिभावक सकारात्मक व्यवहार रखें एवं उनकी इच्छाओं का दमन न करें।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments