प्रमुख सचिव ने औचक निरीक्षण कर कोरोना नियंत्रण की तैयारियों का लिया जायजा | #NayaSaberaNetwork

प्रमुख सचिव ने औचक निरीक्षण कर कोरोना नियंत्रण की तैयारियों का लिया जायजा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव और कोरोना नियंत्रण के लिए शासन द्वारा जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार ने शनिवार को अपरान्ह डेढ़ बजे जनपद में कोरोना नियंत्रण के लिए अधिकारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों और कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी मनीष वर्मा, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी, उपजिलाधिकारी मछलीशहर अंजनी सिंह, तहसीलदार अजय पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी सहित प्रशासन पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरपी सिंह से कोरोना नियन्त्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों, कोरोना दवा किट के वितरण, निगरानी समिति की नियमित बैठकों और टीकाकरण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी हासिल किया। टीकाकरण के सम्बन्ध में कम टीकाकरण होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी मनीष वर्मा से कहा कि वह इस कार्य के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाएं। सभी आशा कार्यकर्ती को इस कार्य में लगाया जाय कि 45 वर्ष के ऊपर के जिन लोगों का अभी तक टीकाकरण नहीं हो सका है, वह उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कोटेदारों को भी यह निर्देश दिया जाय कि मुफ्त में बंटने वाले राशन के साथ कोरोना से बचाव वाली दवाओं के किट भी वितरित किए जाएं। साथ ही कोटेदार राशन लेने वालों से कहें कि पुनः राशन लेने के पहले उसके परिवार के 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोग टीका जरूर लगवा लें। मौके पर उपस्थित नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी से उन्होंने नगर में साफ सफाई, सेनेटाइजेशन, फागिग एवं दवाओं के छिड़काव के साथ जल निकासी एवं नालियों की विशेष साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी मनीष वर्मा से सतहरिया में बनने वाले एल-1 अस्पताल और आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी हासिल किया। इसके बाद वह सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गये। प्रमुख सचिव के निरीक्षण में सब कुछ ठीक रहने पर जिले के आला अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments