नया सबेरा नेटवर्क
विभाग के ओपी जायसवाल की मेहनत एक बार फिर लायी रंग
जौनपुर। एसपी राजकरन नय्यर के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे साइबर अपराध पर नियंत्रण सम्बन्धी अभियान के क्रम में साइबर सेल जौनपुर के ओपी जायसवाल द्वारा साइबर ठगी से पीड़ितों के खाते में 1 लाख 5500 रूपये वापस कराया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ितों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको फोन कर धोखाधड़ी करते हुए खाते/एटीएम की डिटेल प्राप्त कर खाते से पैसा निकाल लिया गया है। प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा साइबर सेल को दी गई।
पीड़ितों ने एसपी का जताया आभार
साइबर सेल के ओपी जायसवाल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए प्रथम आवेदिक को रुपया 40000/- , द्वितीय आवेदक को रुपया 50000/- रुपये, तृतीय आवेदक को रुपया 15500/- रुपये की बड़ी रकम को वापस कराया गया। अपने पैसे वापस पाकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को धन्यवाद दिया।
साइबर ठगों द्वारा ठगी का तरीका
01. आवेदिका प्रथम अपने दोस्त के नम्बर पर फोन पे के माध्यम से पैसा भेज रहा था कि गलती से पैसा दूसरे नंबर पर चला गया। आवेदक ने गूगल से फोन पे कस्टमर केयर नम्बर निकाला तो उस नंबर पर बात करने पर एक लिंक भेजा गया जिससे खाते में बचे पैसे काट लिए गए।
02. आवेदक द्वितीय को एक अज्ञात नम्बर से फोन आया फोन करनें वाला व्यक्ति अपने आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कुछ प्रोसिजर फालो करने होंगे जिसके झाँसे में आकर आवेदक नें अपनें बैंक सम्बन्धी सारी डिटेल फोन पर शेयर कर दी जिससे साइबर ठग ने आवेदक के खाते से 50000 रूपया उड़ा लिया।
3. आवेदक तृतीय को एक अज्ञात नम्बर से फोन आया फोन करनें वाला व्यक्ति ने बताया कि आपकी लाटरी लगी है, आवेदक प्रलोभन में आकर अपने बैंक खाते सम्बन्धी सारी जानकारी दे दिया जिससे साइबर ठग नें आवेदक के खाते से 15500 रूपया उड़ा लिया।
एसपी जौनपुर का साइबर ठगी से बचने हेतु आमजन को संदेश
01. किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेवसाइट से ही प्राप्त करें क्योकि आजकल साइबर ठगों द्वारा अपने नम्बरों को विभिन्न आनलाइन कम्पनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट किया गया है।
02. कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपसे एटीएम, खाते क्रेडिड कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता इसलिए कभी भी फोन काल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर ना करें।
from NayaSabera.com

![*Ad : ADMISSION OPEN : PRASAD INTERNATIONAL SCHOOL JAUNPUR [Senior Secondary] [An Ideal school with International Standard Spread in 10 Acres Land] the Session 2021-22 for LKG to Class IX Courses offered in XI (Maths, Science & Commerce) School Timing-8.30 am. to 3.00 pm. For XI, XII :8.30 am. to 2.00 pm. [No Admission Fees for session 2021-22] PunchHatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh www.pisjaunpur.com, international_prasad@rediffmail.com Mob : 9721457562, 6386316375, 7705803386 Ad* *Ad : ADMISSION OPEN : PRASAD INTERNATIONAL SCHOOL JAUNPUR [Senior Secondary] [An Ideal school with International Standard Spread in 10 Acres Land] the Session 2021-22 for LKG to Class IX Courses offered in XI (Maths, Science & Commerce) School Timing-8.30 am. to 3.00 pm. For XI, XII :8.30 am. to 2.00 pm. [No Admission Fees for session 2021-22] PunchHatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh www.pisjaunpur.com, international_prasad@rediffmail.com Mob : 9721457562, 6386316375, 7705803386 Ad*](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisnbPfajpMwb1dt4MVSG5JwBuiSCmpfcQphXcO2_PV_nxQEI6amPgyxyrFrbi7pozrzO5DXTjetIhoX-tBydM9PA6nnt75VmwBIs_5EUOyvONFc8l-oDSTkpMvZAYMeVRjgUBIv6l1twY/w254-h320-rw/WhatsApp+Image+2021-04-14+at+8.28.02+PM.jpeg)


0 Comments