स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन | #NayaSaberaNetwork

स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कांग्रेस के उत्तर मुंबई जिलाध्यक्ष कालू बुधेलिया के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पार्टी नेता तथा समाजसेवी चौथी प्रसाद गुप्ता की ओर से शुक्रवार को अवध विद्यालय, धारखाडी, दहिसर पूर्व में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बोरीवली ब्लड बैंक के चिकित्सकों की टीम की देखरेख में भारी पैमाने पर लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 427 बोतल रक्त संकलित कर विशेष रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुपुर्द किया गया। रक्तदान शिविर के प्रमुख अतिथि के रूप में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप, कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा, कैबिनेट मंत्री असलम शेख, उत्तर मुंबई जिलाध्यक्ष कालू बुधेलिया, कार्याध्यक्ष राजेंद्र शिरसाट, राजपति यादव, महिला कांग्रेस की मुंबई अध्यक्ष डॉ अजंता यादव, शरीफ खान, गणेश यादव, सदा भाई चव्हाण, कमलेश शेट्टी, धीरज सिंह, राजेश निर्मल समेत मुंबई एवं उत्तर मुंबई के तमाम पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर रक्तदान शिविर के आयोजक चौथी प्रसाद गुप्ता एवं उनकी टीम के इस प्रयास की जमकर सराहना की, तथा रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप समेत अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर रक्तदाताओं को आयोजक चौथी प्रसाद गुप्ता की ओर से प्रशस्ति पत्र, स्टीम भाप की मशीन देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं को साड़ियां एवं जरूरतमंदों को खाद्यान्न के किट्स का भी वितरण किया गया। अपने संबोधन में मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों से मुंबई समेत समूचा देश कोरोना रूपी भयावह संकट के दौर से गुजर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर, पहली लहर की अपेक्षा अधिक घातक है। इस बार संक्रमितों के इलाज में आक्सीजन एवं रक्त की बड़े पैमाने पर आवश्यकता हो रही है। महाआघाडी सरकार इस चुनौती से बेहतर ढंग से निपटने में कामयाब रही है, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है। भाई जगताप ने कहा कि कोरोना संक्रमण के संकट के दौरान रक्त की किल्लत को मद्देनजर रखते हुए हमने समूची मुंबई में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर कम से कम 10,000 बोतल रक्त संकलित करने का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने के लिए हमारे चौथी प्रसाद गुप्ता जैसे अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं पर हमें गर्व है। संकट के इस दौर में हर कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहा है। आयोजक चौथी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट ने देशवासियों को बहुत कुछ सीख दी है। सबसे बड़ी बात तो संकट के दौर में बगैर भेदभाव के एक-दूसरे के सहयोग में खड़े रहना है। भाई जगताप जैसे ऊर्जावान मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष को पाकर हमें गर्व की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों से सेवा करते हुए उनके सुख-दुख में तन-मन-धन से सहयोगी बने रहने की पूरी कोशिश करता रहा हूं, और जनसेवा का मेरा यह कार्य आजीवन जारी रहेगा। चौथी प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सुभाष नहिरे, पवन शर्मा, सलाम भाई, शिवानंद शर्मा, राम चौहान, चेतन चौबे, सुरेंद्र मेहरा, केपी यादव समेत समूची टीम का सराहनीय योगदान रहा।

*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad

*Ad : Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210*
Ad

*Ad : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR - 222180 MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments