नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव निवासी पत्रकार बृजेश उपाध्याय के पट्टीदार द्वारा भूमि विवाद को लेकर उनकी माता सहित अन्य स्वजनों को मारपीट कर घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपितों के खिलाफ घर में घुसकर मारना, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु दबिश देना शुरू कर दिया है। श्री उपाध्याय ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि भूमि विवाद को लेकर पट्टीदार अरविंद उपाध्याय, आलोक, अनुराग, उनकी पत्नी, संकल्प उपाध्याय, नीलम और रेखा लामबंद होकर लाठी-डंडा लेकर उनके घर में घुसकर माता मालती देवी को पीटकर घायल कर दिये। मामले में पुलिस ने 7 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
from NayaSabera.com
0 Comments