15 लाख रूपये के अवैध स्मैक के साथ मौत के सौदागर गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

15 लाख रूपये के अवैध स्मैक के साथ मौत के सौदागर गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
चिनहट पुलिस को मिली सफलता
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। राजधानी में अवैध रूप से स्मैक बेचने जा रहे दो तस्कर को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों से 150 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। डीसीपी संजीव सुमन, एडीसीपी कासिम आब्दी, एसीपी प्रवीण मलिक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय की अगुवाई में चौकी प्रभारी संदीप, उपनिरीक्षक मनोज सिंह, उपनिरीक्षक ऋषिकेश राय, कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल सौरभ सिंह ने सूचना पर सुरेंद्र नगर मोड़ कमता चिनहट से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कारगिल शुक्ला पुत्र राकेश निवासी टेरा खास चिनहट, राहुल यादव पुत्र अवध राम यादव निवासी रेवा सेवा थाना कुर्सी जिला बाराबंकी के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक पकड़ा गया युवक शातिर किस्म का है जो अवैध स्मैक का कारोबार करता है। पुलिस तलाशी के बाद पकड़े गए आरोपी कारगिल यादव के पास से 150 ग्राम अवैध स्मैक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ। इस गुडवर्क से खुश होकर इस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय की टीम में शामिल उपनिरीक्षक संदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक ऋषिकेश राय, कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल सौरभ सिंह को डीसीपी संजीव सुमन एवं एडीसीपी कासिम आब्दी ने शाबाशी दिया।

*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से ईद पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments