नया सबेरा नेटवर्क
चिनहट पुलिस को मिली सफलता
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। राजधानी में अवैध रूप से स्मैक बेचने जा रहे दो तस्कर को चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों से 150 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। डीसीपी संजीव सुमन, एडीसीपी कासिम आब्दी, एसीपी प्रवीण मलिक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय की अगुवाई में चौकी प्रभारी संदीप, उपनिरीक्षक मनोज सिंह, उपनिरीक्षक ऋषिकेश राय, कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल सौरभ सिंह ने सूचना पर सुरेंद्र नगर मोड़ कमता चिनहट से दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कारगिल शुक्ला पुत्र राकेश निवासी टेरा खास चिनहट, राहुल यादव पुत्र अवध राम यादव निवासी रेवा सेवा थाना कुर्सी जिला बाराबंकी के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक पकड़ा गया युवक शातिर किस्म का है जो अवैध स्मैक का कारोबार करता है। पुलिस तलाशी के बाद पकड़े गए आरोपी कारगिल यादव के पास से 150 ग्राम अवैध स्मैक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ। इस गुडवर्क से खुश होकर इस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय की टीम में शामिल उपनिरीक्षक संदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक ऋषिकेश राय, कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल सौरभ सिंह को डीसीपी संजीव सुमन एवं एडीसीपी कासिम आब्दी ने शाबाशी दिया।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments