नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मुंबई में कोरोना मरीजों की हालत अत्यंत चिंताजनक है। अस्पतालों में बेड फुल है। ऑक्सीजन की कमी है और रेमेडीशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरों पर है। मरीजों के लिए अच्छा काम करने वाले, अच्छी सोच रखने वाले लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। उत्तर भारतीय मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होने कहा कि ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र की वसूली गैंग सरकार कोरोना मरीजों के लिए अच्छा करने वाले लोगों से भी टारगेट पूरा करना चाहती है। पहली खेप में 50 हजार रेमेडीशिविर का इंजेक्शन देने के लिए तैयार ब्रुक फार्मा कंपनी को जिस तरह से शाबाशी देने की बजाय आघाड़ी सरकार, पुलिस हिरासत में बुला लेती है ,वह बेहद शर्मनाक घटना है। जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मुंबई में कोरोना मरीजों की हालत किसी से छिपी नहीं है। सरकार के पास न तो कोई नियोजन है और ना ही कोई इंतजाम। केंद्र के ऊपर सारा ठीकरा डालकर आघाड़ी सरकार मुंबई की जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती। एक तरफ जहां कोरोना के अनेक गंभीर मरीज अस्पताल के बाहर दम तोड़ रहे हैं वही सरकार अपना टारगेट पूरा करने में लगी हुई है। कांग्रेस की लगातार चुप्पी कई सवालिया निशान खड़े कर रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments