कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, तीन की मौत | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया
सिरकोनी,जौनपुर। रविवार की देर रात जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी रोड पर कार व ई-रिक्शा में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घंटे तक सड़क को जाम रखा जिससे लखनऊ-वाराणसी-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा और जलालपुर से बसों को केराकत की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा जौनपुर से वाहनों को केराकत की ओर डायवर्ट कर दिया गया इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बताते हैं कि जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रही एक कार सिरकोनी के पास ई-रिक्शा से उस समय टकरा गई जब मोड़ पर ई-रिक्शा अचानक हाइवे पर सामने आ गया जिससे ई रिक्शा पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। रविन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी इजरी, सुभाष यादव 35 वर्ष निवासी सेहमलपुर, प्रवेश यादव निवासी इजरी की मौत हो गयी। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कार चलाने वाले शराब के नशे में थे और लापरवाही की चलते ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग  होते हुए लखनऊ गया है। स्थानीय क्षेत्र के तीन लोगों की हुई मौत के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि इनके परिजनों की देखभाल के लिए सरकार की तरफ से कोई सहायता राशि की घोषणा की जाए। रात एक बजे  सीओ केराकत, उपजिलाधिकारी सदर ने आकर ग्रामीणों की मांग को सुना और उनको वि·ाास दिलाया की  सरकार इनके साथ मदद करेगी। इसी आ·ाासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया और तब जाकर के लगभग 2:00 बजे रात्रि के आसपास वाहनों का आना-जाना प्रारंभ हुआ इस प्रकार से 3 घंटे के  लगभग समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों के रहने से और यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा।

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments