नया सबेरा नेटवर्क
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
केराकत, जौनपुर। देश में बढ़ते कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहीं प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दो दिन पूर्व 1300 कोरोना पॉजिटिव भी मिले। जिले में 26 पॉजिटिव की बात सामने आयी है। इसके बावजूद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। स्थानीय तहसील मुख्यालय के स्टेट बैंक शाखा में शुक्रवार को सुबह से ही लोगों की लंबी कतार पंचायत चुनाव नामांकन व जमानत राशि के चालान जमा करने के लिये लगी रही। अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं रहा और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग ख्याल रखा गया। कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए लोग कोरोना के प्रति लापरवाह होते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को कोरोना के 26 नये केस सामने आये हैं जबकि बुधवार को भी 20 केस सामने आए थे। ऐसे में पंचायत चुनाव में लोगों की इस तरह से बरती जाने वाली लापरवाही जिले में भयावह स्थिति खड़ी कर सकती है। भीड़ को नियंत्रित करने में लगे पुलिसकर्मी भी बिना मास्क पहने ही बेपरवाह दिखाई दिये।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments