नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: युवा समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित कारोबारी भवानी शंकर (भानु) प्रजापत को भारतीय जनता पार्टी (प्रवासी प्रकोष्ठ) का राजस्थान के राजसमंद जिले का सोशल मीडिया - आईटी सेल का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। उनकी सामाजिक सक्रियता एवं पार्टी के प्रति निष्ठा को मद्देनजर रखते हुए राजसमंद के भाजपा (प्रवासी प्रकोष्ठ) जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब हो कि भानु प्रजापत कारोबार, समाजसेवा के साथ ही महाराष्ट्र एवं राजस्थान के प्रतिष्ठित अखबार प्रवासी संदेश से भी पिछले कई वर्षों से जुड़े हुए हैं। भवानी शंकर (भानु) प्रजापत ने अपनी नियुक्ति के लिए जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए राजसमंद में भाजपा की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई है। भानु प्रजापत की नियुक्ति पर उनके शुभचिंतकों ने खुशी जताते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
from NayaSabera.com



0 Comments