नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस विद्यालय में विगत डेढ़ माह से चल रहा श्रीराम मन्दिर निधि समर्पण महाअभियान कार्यक्रम का भव्य समापन विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठनमन्त्री बालेन्दु जी के नेतृत्व एवं एकल विद्यालय की बहनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । बताते हैं कि विगत 15 जनवरी से शुरू हुए अयोध्या में बन रहे श्रीराम मन्दिर के लिए निधि समर्पण महाअभियान का कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भाजपा द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा था । जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर निधि एकत्र की गयी । रविवार 28 फरवरी को निधि समर्पण महाअभियान का भव्य समापन हुआ । जिसमें क्षेत्र के समस्त एकल विद्यालयों की बहनों द्वारा यह भव्य समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में उपस्थित नगर वासियों एवं एकल विद्यालय की बहनों को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठनमन्त्री बालेन्दु जी ने कहा की श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के मन्दिर के साथ-साथ भारत माता राष्ट्र के मन्दिर का निर्माण हो रहा है । जिस दिन प्रभु श्री राम के मन्दिर का निर्माण कार्य पूर्ण होगा उसके पूर्व ही हमारा देश भारत विश्व गुरु भी बन जाएगा । उन्होंने प्रभु श्रीराम के इस कार्य में लगे सभी संगठनों , सभी लोगों एवं सामान्य जनता जनार्दन के प्रति आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन बजरंगदल के विभाग संयोजक राजकुमार पटवा ने किया । इस अवसर पर एकल विद्यालय की बहन कांता प्रसाद , रिचा दुबे , सुनीता , अंचल साधक अंजू यादव , सरस्वती देवी , अजय शंकर , रंजीत पाठक , शिरीष गुप्ता , शिशिर उमरवैश्य समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नगर के लोग उपस्थित रहे ।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments