नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: भायंदर पूर्व स्थित जेसल पार्क चौपाटी के विकास कार्य को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास (काका) पाटील ने आज मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र देकर जेसल पार्क चौपाटी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा रक्षकों के लिए दो केबिन बनाने ,क्रिकेट मैदान में नेट जाली और लाल मिट्टी डलवाने का निवेदन किया। आयुक्त को दिए पत्र में मदन सिंह ने पुलिस डीवाईएसपी ऑफिस के सामने चार ब्रैकेट का लाइट लगवाने ,साफ सफाई, झाड़ कटिंग तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधा देने का भी निवेदन किया गया है । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com



0 Comments