नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वह पेंशनर एसोसिएशन जौनपुर द्वारा पेंशनर एसोसिएशन कार्यालय में परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह के बड़े भाई ज्वाला प्रसाद सिंह (72 वर्ष) 15 मार्च 2021 की शाम को निधन हो गया।
श्री सिंह के निधन से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं पेंशनर्स एसोसिएशन शोकाकुल है। इसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों ने 2 मिनट की मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी, संचालन जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने किया इस मौके पर आर.पी. पाण्डेय, डॉ प्रदीप सिंह, रामलाल पाल, राम अवध लाल, शरद पटेल, जितेंद्र त्रिपाठी, केके त्रिपाठी, बी.बी. सिंह, दयाराम गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, आर.पी. सिंह, ओमप्रकाश सिंह, हीरालाल आजाद, कंचन सिंह उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments