नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत भौतिक परिवेश अच्छा हो गया है। प्रशिक्षित शिक्षक संसाधन से पूर्ण होकर शिक्षा दे रहे हैं। सभी प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिये सक्रिय हो जाएं। उक्त बातें उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बीआरसी पर आयोजित प्रेरणा ज्ञानोत्सव 2021 कार्यक्रम में कही। इसके पूर्व उप जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पूजन अर्चन किया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया। पीपीटी के माध्यम से एआरपी डा. संतोष तिवारी ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों तथा एसएमसी अध्यक्ष तथा अभिभावकों को दिखाकर समझाय। कार्यक्रम में बीईओ शैलपति यादव ने कायाकल्प और मानव सम्पदा के बारे में बताया। संचालन एआरपी शिवाकांत तिवारी ने किया। कार्यक्रम में एआरपी रोहित यादव, अखण्ड प्रताप सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, शंकुल प्रभारी डा. अफसाना बानो, सौरभ सिंह, मन्द्रिका मौर्या, माहेश्वरी मिश्र, वीरेंद्र यादव, धर्मेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments