टीकाकरण के कार्य में प्रगति लाएंः जिलाधिकारी | #NayaSaberaNetwork

टीकाकरण के कार्य में प्रगति लाएंः जिलाधिकारी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरसण्ड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डा. मनोज गौतम ने बताया कि आज 22 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन कम से कम 100 व्यक्तियों को टीका लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कार्य में प्रगति लाएं। स्वास्थ्य कर्मियों को आस-पास के गांव में भेजकर लोगों को टीका लगाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज अच्छे ढंग से किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार सिंह, स्टाफ नर्स रितु यादव, एसटीएस संतोष गुप्ता अनुपस्थित पाये गए जिन्हें स्पष्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
AD

*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 8853746551, 9415896695*
Ad
 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments