नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: जब अपनों के बीच रहने वाला व्यक्ति स्थाई रूप से किसी अन्य जगह पर बसने के लिए जाने लगे तो आंखें भर आना स्वाभाविक है। कुछ ऐसा ही दृश्य सोमवार को भायंदर पूर्व के जेसल पार्क चौपाटी स्थित वरिष्ठ नागरिक सभागृह में देखने को मिला। भोर भ्रमण परिवार ने अपने बीच पिछले कई सालों से रह रहे शोभनाथ यादव का अभिनंदन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। एमटीएनएल से सेवानिवृत्त शोभनाथ यादव अब सदा के लिए प्रयागराज स्थित अपने गांव जा रहे हैं। कार्यक्रम मे भोर भ्रमण परिवार के सदस्य रहे लल्लन सिंह का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर भोर भ्रमण परिवार के, वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदित नारायण सिंह, समाजसेवी उमाशंकर तिवारी ,एडवोकेट आर जे मिश्रा, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र, उद्योगपति दिनेश दुबे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। भोर भ्रमण परिवार के प्रमुख मार्गदर्शक तथा प्रख्यात समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी ने भी दोनों सत्कारमूर्तियों को शुभकामनाएं दी।
from NayaSabera.com
0 Comments