नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। केराकत क्षेत्र के अमहित सुल्तानपुर ग्राम निवासी जामवंत प्रजापति पुत्र रामबन्दन प्रजापति किसी कार्य वश यूनियन बैंक केराकत की शाखा पर आए थे जब अपना पर्स चेक किया तब उन्हें वहीं पता चला कि पर्स कहीं खो गया।पीड़ित ने बताया कि पर्स में आधार कार्ड,पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कुवैत देश का सिविल आईडी भी था जो पर्स के साथ खो गया।इसकी सूचना पुलिस को पीड़ित ने लिखित में दे दी थी।
from NayaSabera.com
0 Comments