नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बीजेपी नगरसेवकों को अन्य पार्टियों के नगरसेवकों की तुलना में करीब आधी निधि दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उत्तर भारतीय मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से बीजेपी नगरसेवकों के वार्डों की जनता के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार है। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष को देखते हुए शिवसेना ने यह अलोकतांत्रिक कार्य किया है, परंतु मुंबई की जनता शिवसेना के भेदभावपूर्ण सौतेले व्यवहार को देख रही है। उन्होंने कहा बीजेपी नगरसेवक पूरी पारदर्शिता तथा ईमानदारी के साथ काम करते रहे हैं तथा जनता को एक एक काम का पूरा हिसाब देते हैं। ज्ञातव्य है कि शिवसेना के नगरसेवकों को जहां निधि के रूप में 3 से 4 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं, वही बीजेपी नगरसेवकों को औसतन सिर्फ एक करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
![]() |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments