नया सबेरा नेटवर्क
काशी से अयोध्या जाने में नहीं आएगी दिक्कतें
शाहगंज/जौनपुर। भोले बाबा की नगरी काशी एंव भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या के बिल्कुल मध्य बसा कस्बा शाहगंज जनपद की सबसे समृद्ध तहसील है। अयोध्या से काशी एंव विन्ध्याचल जाने के लिए शाहगंज कस्बे से ही गुजरना पड़ता है। ऐसे में काफी दिनों से फोरलेन बनने के अटकलों से स्थानीय निवासियों में बेहद ऊहापोह की स्थिति है कि यदि फोरलेन कस्बे के मेन रोड से होकर गुजरता है तो शाहगंज बाजार जो काफी घना है वह खत्म हो जाएगा। इसी बाबत शाहगंज में एक बाईपास की मांग जनता द्वारा कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेकर बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बाईपास देकर शाहगंज को उजड़ने की मांग की है। बताते चलें कि जनपद की सबसे सशक्त तहसील शाहगंज में पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला व लोहे की मण्डी लगती है, यहां रेलवे को सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला यार्ड भी स्थित है। यह बाजार काशी एंव विन्ध्याचल से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। यहां का बाजार बहुत ही घना है और व्यापार का सबसे बड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां बड़ी गाडि़यों का आवागमन रोजाना बड़े पैमाने पर होता रहता है।
from NayaSabera.com
0 Comments