कोरोना को देखते हुए घर में उड़ाए गुलाल व अबीर: आलोक गुप्ता | #NayaSaberaNetwork

कोरोना को देखते हुए घर में उड़ाए गुलाल व अबीर: आलोक गुप्ता | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक व सभासद आलोक गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से की अपील-
होली पर भी चढ़ा 'कोरोना का रंग'
जय प्रकाश तिवारी
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर कस्बे में स्थित  सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज  के प्रबंधक  व सभासद आलोक कुमार गुप्ता  (पिंटू ) ने   आगामी 29 मार्च को  होली महापर्व पर नगर व क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि जहां एक तरफ देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं।.  होली के त्योहार में भी बस चंद दिन बचे हुए हैं.। गौरतलब है कि पिछले साल ज्यादातर लोगों ने कोरोना की वजह से होली का त्योहार नहीं मनाया था। लेकिन इस बार लोग होली के जश्न में डूबने को पूरी तरह बेकरार हैं।. होली जरूर खेलें लेकिन एहतियात बरतना भी बेहद जरूरी है। क्योंकि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं हैं।. कोरोना काल में कुछ नियम अपनाकर आप सुरक्षित होली खेल सकते हैं.। सुरक्षित रहने को लेकर उन्होंने आगे कहा कि अगर आप बाहर जाकर होली की पार्टी करने या किसी पार्टी में शरीक होने का मन बना रहे हैं ।तो ऐसा बिल्कुल न करें क्योंकि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है। अच्छा ये होगा कि आप अपने घर पर ही अपनी फैमिली के साथ इस त्योहार की खुशियों को सेलिब्रेट करें। लेकिन यहां भी एहतियात बरतनी जरूरी है। जरा सी लापरवाही से त्योहार की मस्ती फीकी पड़ सकती है ।. इसलिए होली खेलते समय हाथों पर गलव्स चढ़ा लें।   इतना ही नहीं रंग लगाते वक्त मास्क भी पहनकर रखें।उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए आगे कहा कि बुजुर्गों जैसे अपने दादा-दादी या नाना-नानी के साथ होली खेलने का मन बना रहे हैं ।तो उनके साथ सुरक्षित होली ही खेलें।  उन्होंने आगे और कहा कि होली रंगों और मस्ती का त्योहार तो है ही साथ ही गुंझियों की मिठास का भी त्योहार है. लेकिन कोरोना काल में बाहर की मिठाई खाने की बजाय घर में बनी हुई गुझियों को खाएं । लेकिन इस बार गले न ही मिलें तो अच्छा है। कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हैं। गले मिलने की बजाय थोड़ा दूरी मेंटेन कर ही होली की शुभकामनाएं दें.। उन्होंने नगर व क्षेत्र की जनता को आगामी होली के त्यौहार को लेकर बधाई हो शुभकामनाएं दी।

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad
*Ad : श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कयर बोर्ड भारत सरकार के पूर्व सदस्य ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments