नया सबेरा नेटवर्क
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। शासन से मनाही और पुलिस के कई बार एक्शन लेने के बाद भी शादी समारोह समेत अन्य जलसों में खुशी जताने के लिए फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ऐसी फायरिंग में कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन लोग सजग नहीं हो रहे हैं। ताजी घटना थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मचा हुआ है। मामले में सक्रीय हुई बरसठी पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के खोईरी गांव के खरगापुर में तीन दिन पहले रविवार को तिलकोत्सव का एक कार्यक्रम था जिसमें क्षेत्र के ही पेशे से शिक्षक जगदीश गौतम द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को हाथ में लेकर दनादन कई राउंड फायरिंग करते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस पूरे मामले में विधिक कार्यवाही करने में लग गई है। जहां प्रदेश सरकार हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है कि किसी भी तरह की लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी असलहा से कार्यक्रम में फायरिंग नहीं करने का निर्देश है। लेकिन मास्टर साहब लोगों के बीच अपना रुतबा दिखाते हुए कमर से पिस्टल निकाला और कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए खुशी का इजहार किया फिलहाल वीडियो वायरल चर्चा का विषय बन गया हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष बरसठी श्याम दास वर्मा ने बताया की मामला हमारे संज्ञान आया है। तिलोकत्सव हर्ष फायरिंग के वीडियो की जांच की जा रही है मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही हो रही है। रिवाल्वर कस्टडी में ले लिया गया है।
from NayaSabera.com
0 Comments