नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जीएसपीजी कालेज समोधपुर में रोवर्स / रेंजर्स के प्रवेश/निपुण कोर्स प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रणजीत सिंह जिलामुख्यायुक्त ने ध्वजशिष्टाचार से किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्काउट्स एवं गाइड्स अनुशासन प्रिय, खोजी प्रकृति का, मेहनती और ईमानदार एवं प्रत्येक वर्ग की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण सम्भव है। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि इसके माध्यम से जीवन में सफल होने के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करने की शिक्षा प्राप्त होती है जिसका प्रयोग सामाजिक, देश सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में किया जाता है। संचालन स्काउट प्रशिक्षक अवनीश चौधरी ने किया। डॉ. अवधेश कुमार मिश्र, एडवांस रोवर लीडर ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रेंजर प्रभारी डॉ. नीलू सिंह, डॉ. वंदना तिवारी एवं रोवर्स/ रेंजर्स उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments