नया सबेरा नेटवर्क
मल्हनी, मछलीशहर, सदर, शाहगंज व बदलापुर विस अध्यक्ष हुये मनोनीत
जिला कार्यालय पर सपाजनों ने मनायी सन्त गाड्गे की 145वीं जयन्ती
जौनपुर। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष डा. शिवजीत ‘समाजवादी’ ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को एक सादे समारोह का आयोजन करके अपनी 31 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन करते हुये घोषणा कर दिया। साथ ही जनपद के कई विधानसभा अध्यक्षों को मनोनीत कर दिया जिस पर उपस्थित सपाजनों ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। डा. शिवजीत के अनुसार 31 सदस्यीय जिला कमेटी की घोषणा के अलावा मल्हनी विस अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्य, मछलीशहर विस अध्यक्ष संतोष बिन्द, सदर विस अध्यक्ष शिवपूजन निषाद, शाहगंज विस अध्यक्ष मनोज प्रजापति, बदलापुर विस अध्यक्ष आजाद यादव की घोषणा किया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की उपस्थिति में हुई चयन प्रक्रिया के दौरान संत शिरोमणि गाड्गे महाराज की 145वीं जयंती मनायी गयी जहां उपस्थित सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया। उपरोक्त कार्यक्रमों का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, पूनम मौर्या, शकील अहमद, राहुल त्रिपाठी, अनवारूल हक, श्रवण जायसवाल, लाल मोहम्मद राइनी, महिला सभा की जिलाध्यक्ष मालती निषाद, राज कालेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. आशा राम यादव के अलावा पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव शिव कुमार विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ नेता गप्पू मौर्य उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments