नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। इन दिनों पूरे देश में वेब सीरीज गुल्लक धूम मचा रही है। जिसको लिखा है जौनपुर जनपद के मछली शहर तहसील के एक छोटे से गांव रईयां के निवासी दुर्गेश सिंह ने।
सोनी लिव पे प्रसारित हो रहा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, मनोज बाजपेई जैसे प्रसिद्ध अभिनेता भी इस वेब सीरीज की तारीफ़ कर चुके हैं। इस बारे में जब हमने लेखक दुर्गेश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि शो के किरदार, उनकी बोली, उनका पहनावा अपने ही आस-पास के लोगों से प्रेरित है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद दुर्गेश मुंबई चले गए थे, कई मीडिया संस्थानों में काम करने के बाद उन्हें ये वेब शो लिखने का मौका मिला। अब जब शो हिट हो चुका है तो दुर्गेश के पास कई शो और फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। दुर्गेश का बतौर लेखक आने वाला शो पंचायत और गुल्लक के अगले सीजन हैं।
विशेष संवाददाता जय प्रकाश तिवारी
from NayaSabera.com
0 Comments