रंगोली, पोस्टर के माध्यम से दिया सुरक्षा का संदेश | #NayaSaberaNetwork

रंगोली, पोस्टर के माध्यम से दिया सुरक्षा का संदेश | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सड़क सुरक्षा माह के तहत राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित
नौपेड़वा, जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शासन के निर्देश पर राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में चित्रकला, पोस्टर, रंगोली, लेखन, क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने कृतियों के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व सुरक्षा आदि का प्रेरक संदेश दिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कविता प्रतियोगिता में कक्षा 10 की इरम प्रथम, शिवाश्मी यादव द्वितीय तथा मुस्कान जायसवाल तृतीय स्थान पर रहीं। स्लोगन में आंचल गुप्ता, हर्षित जायसवाल व सुमित मौर्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की। निबन्ध में स्वाती तिवारी, इंजमाम अहमद, प्रियांशु यादव, सामान्य ज्ञान में आशीष गुप्ता, रिसिखा यादव तथा दिशा मौर्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की। पोस्टर में मुस्कान निशा, सामिया शेख व राखी खरवार क्रमशः स्थान बनाये रही। रंगोली में कक्षा 10 के अलग-अलग ग्रुप के मोहम्मद आकिब, राज यादव, साहिल, शिवम व रियांशु प्रथम तथा शिवान्स, अंकित राज, उत्कर्ष यादव तथा आकाश शर्मा द्वितीय स्थान एवं मुस्कान गुप्ता, शिंवागी, साक्षी वर्मा, अनामिका व अंशु तृतीय स्थान प्राप्त की। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार श्रीवास्तव व शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समस्त कार्यक्रम विद्यालय की निदेशक पारुल जायसवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल, अमरनाथ यादव, गिरिजाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments