संघर्ष के लिए एक जुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork

संघर्ष के लिए एक जुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत : रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। इतिहास गवाह है कि जब - जब शिक्षक संगठनों के संघर्षों की धार कुन्द  हुई है, तब-तब या तो शिक्षकों से कोई उपलब्धि छीनी गई है या फिर उन्हें कुछ नयी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। अतः संघर्ष के लिए एक जुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उक्त बातें, आज मा0शि0संघ के पूर्व  प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में शिक्षक एकता समिति के सदस्य रमेश सिंह ने जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों-आदर्श इन्टर कालेज शम्भूगंज,संत परमहंस इन्टर कालेज औका,सल्तनत बहादुर इन्टर कालेज बदलापुर, श्रीकृष्ण इन्टर कालेज  गजेन्द्रपुर,बजरंग इन्टर कालेज घनश्यामपुर और आर्य इन्टर कालेज लेदुका का दौरा करते हुए कहा।
इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि आगामी 24फरवरी को ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर जो धरना आयोजित किया गया है, वह मील का पत्थर साबित होने वाला है। N.P.S.की कटौती और राज्यान्श के अंतरण सहित जनपद स्तर की सभी समस्याओं का समाधान केवल संघर्ष के बल पर ही सम्भव है,इसलिए पूरे मनोयोग से आप सभी आगामी धरने को सफल बनाने के लिए एक जुट हो जांय। आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला मंत्री तेरस यादव साथ रहे।


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad


*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments