जरूरतमंदों को कंबल देने घर घर पहुंचे समाजसेवी | #NayaSaberaNetwork



जरूरतमंदों को कंबल देने घर घर पहुंचे समाजसेवी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कवरेज़ इण्डिया फाउंडेशन द्वारा भीषण ठंड से बचाव के लिए अलाव व रजाई का सहारा ले रहे हैं, लेकिन कुछ घर आज भी ऐसे हैं जिन्हें ना अलाव जलाने की व्यवस्था है और ना ही इस भीषण ठंड से बचने के लिए रजाई की । ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों को ढूंढ कर प्रत्येक वर्ष कंबल वितरित करने का कार्य करते हैं जंघई क्षेत्र की दो वरिष्ठ समाजसेवी, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जंघई स्थित भोगीपुर गांव में वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मंगला प्रसाद तिवारी एवं दिनेश लाल चंद गुप्ता द्वारा दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया गया। जिसमें जरूरतमंद परिवारों को ढूंढने व उनकी लिस्ट बनाकर समाजसेवियों तक पहुंचाने का काम जन कल्याण सेवा संघ द्वारा किया गया। जिसके बाद एक कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे भी जरूरतमंद परिवार थे जिन्हें कंबल की तो आवश्यकता थी परंतु वह चलने फिरने में असमर्थ थे, और उन्हें लाने वाला भी कोई नहीं था। ऐसे लोगों तक कंबल पहुंच सके इसके लिए दोनों समाजसेवियों ने खुद उन सभी के घर जाकर कंबल देने का निर्णय लिया। अपने घर पर कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे और अनायास ही वह बोल उठे ‘ साहब ठंडी बहुत बा कुछ रहा नाय ओढ़ै बदे, कंबल देइ के हमार जिउ जियाय दिहा, सदा खुश रहा बेटवा’। इससे पूर्व भी मंगला प्रसाद तिवारी एवं दिनेश गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय उमर वैश्य महासभा) द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत सारी पहल की जा चुकी है। जिसमें गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह प्रमुख है। कार्यक्रम में जन कल्याण सेवा संघ के संयोजक व कवरेज इंडिया न्यूज़ चैनल के ब्यूरो प्रमुख रोहित तिवारी, प्रवीण तिवारी, जन कल्याण सेवा संघ के सुरक्षा प्रमुख विशाल तिवारी, सेमरी ग्राम सभा के प्रधान पद प्रत्याशी विजय मिश्र, कोटेदार सर्वजीत त्रिपाठी, लल्लन तिवारी, ऋषभ तिवारी, छेदीलाल गुप्ता सहित क्षेत्र के दर्जनों संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।


*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


*Ad : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments