नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। सौरइया गाँव में बीते गुरुवार को सिरफिरे युवक के द्वारा स्कूल से वापस आरही शिक्षिका को गोली मार खुद का भी भेजा उड़ा लिए जाने के मामले मे घायल शिक्षिका
का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सफल आपरेशन किया गया। उसके सीने में फंसी गोली चिकित्सको ने निकाल दिया है। अब वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
ज्ञातव्य हो कि उक्त गाँव निवासी रामचंदर यादव की पुत्री नीतू (23) जो कि एक निजी विद्यालय में शिक्षिका है। वह गुरूवार को स्कूल से साइकिल से वापस घर आ रही थी। तभी रास्ते में सरपतहा थाना क्षेत्र के घुघुरी सुल्तानपुर गांव निवासी अंकुल यादव (25) ने अपनी बाइक से ओवरटेक कर उसे रोक लिया। वह कुछ समझ पाती तब तक तमंचा निकाल वह उसके सीने पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही नीतू गिरकर छटपटाने लगी। तभी युवक ने दूसरे तमंचे से अपनी कनपटी पर फायर कर लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। घायल शिक्षिका का उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments