नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बदलापुर द्वारा श्री बजरंग इन्टर कालेज घनश्यामपुर में आयोजित किसान चौपाल को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मकसूद खान ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इस सरकार के रहते किसानों का भला होने वाला नहीं है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन ने कहा कि किसानों को उसका अधिकार दिलाना ही कांग्रेस की प्रमुखता है। किसान पंचायत को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचन्द्र मिश्र,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दूबे,मुन्शी रजा,रविन्द्र दूबे,बाबूराम यादव,शुभम सिंह,शिव प्रकाश मिश्र,सत्यवीर सिंह, जय शंकर दूबे,रमापति मिश्र,राम कृपाल उपाध्याय ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमला तिवारी एवं संचालन विधानसभा प्रभारी इन्द्रमणि दूबे ने किया। कार्यक्रम के अंत में कृषि विधेयक वापसी को लेकर शहीद हुये किसानों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
from NayaSabera.com
0 Comments