जिला कुश्ती संघ की बैठक सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork

> जनपद में उत्तरप्रदेश केशरी की प्रतियोगिता के लिए संघ ने लिया निर्णय

जौनपुर। रविवार को कुश्ती संघ भारतीय पद्धति उत्तरप्रदेश की बैठक नगर के सिपाह स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से केशरी सिंह को अध्यक्ष लालजी यादव को महासचिव तथा कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी चन्द्रजीत यादव को दी गई। 
उपाध्यक्ष राजेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, मंगला यादव, रामआसरे यादव, रामहित यादव, मुरलीधर यादव, शिवशंकर साहनी, कुंवर प्रसाद, मुन्नालाल यादव, संजय यादव, कोषाध्यक्ष राजबहादुर, तकनीकी सुभाष चन्द्र व लक्षमण यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सुरेश यादव व रामधनी ( कवि ) को बनाया गया।
संयुक्त सचिव शशिकांत यादव,जयशंकर,शिव कुमार "कल्लू ", विधिक सलाहकार धर्मेन्द्र यादव, प्रचार मंत्री ओम प्रकाश, सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का मनोनयन किया गया। बैठक में बातौर मुख्य अतिथि बोलते हुए संघ के मुख्य संरक्षक सभाजीत यादव उर्फ कल्लू पहलवान व नव मनोनीत अध्यक्ष केशरी सिंह ने जनपद में उत्तरप्रदेश केशरी कुश्ती प्रतियोगिता कराने की जिम्मेदारी ली। बैठक की अध्यक्षता केशरी सिंह व संचालन डा.ब्रजेश यदुवंशी ने किया। इस मौके पर राममूरत यादव, श्यामलाल, लालबहादुर पाल, रामबदन यादव, रमेश सिंह, प्रमोद गौतम, महमूद, बांकेलाल यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पहलवानों को उस्ताद महादेव पहलवान द्वारा आशिर्वाद प्रदान किया गया।


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments