नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। गांधी स्मारक पी जी कालेज समोधपुर जौनपुर में रोवर्स/ रेंजर्स के प्रवेश / निपुण कोर्स प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को हाईक के साथ-साथ मतदाता जागरूकता रैली को डॉ. रणजीत सिंह जिलामुख्यायुक्त यूपी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जनपद-जौनपुर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि एक अच्छे रोवर्स / रेंजर्स ही मतदाताओं को जागरूक करने की सक्रिय भूमिका निभा सकते है। रोवर्स/रेंजर्स ने रास्ते में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन का प्रयोग किया । रोवर्स/ रेंजर्स ने गांव जमौली/ ऊंचगांव में महिलाओं/ पुरुषों को विभिन्न स्थानों पर एकत्रित किया, जिन्हें जिलामुख्यायुक्त ने मतदान के विषय में जानकारी दी।आप अपने मताधिकार का प्रयोग करके ऐसे लोगों को चूने जो अपने गांव, समाज, और देश का विकास कर सके।
डॉ अवधेश कुमार मिश्र एडवांस रोवर लीडर ( असि० प्रो० - गणित) ने सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। रैली का नेतृत्व प्रशिक्षक द्वय श्री अवनीश चौधरी एवं डॉ० अवधेश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर रेंजर प्रभारी द्वय डॉ नीलू सिंह , डॉ वंदना तिवारी एवं महाविद्यालय के शिक्षक / शिक्षेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments