आम आदमी को लगा महंगाई का झटका, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, जानिए नया रेट | #NayaSaberaNetwork

आम आदमी को लगा महंगाई का झटका, घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, जानिए नया रेट | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
हैदराबाद : कमरतोड़ महंगाई का सामना कर रहे आम आदमी को एक और करारा झटका लगा है। दरअसल घरेलू गैस की कीमतों में एक बार इजाफा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दिए हैं। सिलेंडर के दाम 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए हैं। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 6 रुपए घटा दिए हैं। इससे पहले व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 190 रुपए बढ़ाए गए थे। वहीं रसौई गैस की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ने के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपए हो गई। 
सरकार ने गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। नई दरें आज यानी 4 फरवरी 2021 से प्रभावी हो गई हैं। अब, नई दिल्ली में कुकिंग गैस सिलेंडर का उपयोग करने वालों को 694 रुपये के बजाय 719 रुपये का चुकाने होंगे। अब, लखनऊ में एलपीजी की कीमत 732 रुपये से 757 रुपये हो गई है, नोएडा में एलपीजी की कीमत 692 रुपये की जगह 717 रुपये हो गई है।
कोलकाता में एलपीजी की कीमत 745.50 रुपये हो गई है, मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है, जबकि चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत अब प्रति सिलेंडर 735 रुपये हो गई है। बेंगलुरु में एलपीजी की कीमत 722 रुपये हो गई है, चंडीगढ़ में एलपीजी की कीमत 728.50 रुपये होगी जबकि हैदराबाद में खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर उपयोगकर्ताओं को 771.50 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर की कीमत चुकानी होगी।
हैदराबाद में  एलपीजी की कीमत 771 रुपए हो गई। जबकि जनवरी महीने में गैस के दाम 746.50 पैसे थे। वहीं गुड़गांव में एलपीजी की कीमत 728 रुपये रहेगी, जयपुर में एलपीजी गैस की कीमत 723 रुपये होगी, जबकि पटना के निवासियों को सिंगल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत के लिए 792.50 रुपये देने होंगे।
दिसंबर 2020 में, तेल कंपनियों ने एलपीजी की कीमतों में दो बार वृद्धि की थी और जनवरी 2021 में, उन्होंने एलपीजी की कीमत को अपरिवर्तित रखा। इसलिए, फरवरी 2021 में, यह उम्मीद की गई थी कि तेल कंपनियां एलपीजी की कीमतों में वृद्धि करेंगी।

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad


*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



*Ad : अपना दल व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments