नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय कुश्ती दंगल महामुकाबला की तैयारी जोरों से चल रही है। अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान लक्ष्मण ने बताया कि कुश्ती यह महामुकाबला 17 फरवरी को अलीगंज बाजार के हकारीपुर रामशाला में दिन 11 बजे शुरु होगा। संयोजक तिलकधारी यादव व अरविन्द पहलवान ने बताया कि महामुकाबला की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस दंगल में देश के नामचीन महिला/पुरुष पहलवानों की कुश्ती होगी। बैठक में आये हुए लोगों का स्वागत राहुल यादव एडवोकेट व आभार राजेन्द्र यादव ने व्यक्त किया।
from NayaSabera.com
0 Comments