नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन सोमवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डा. वंदना सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। उन्होंने स्वयं-सेविकाओं को अनुशासन में रहकर सात दिनों तक ‘स्वयं से पहले आप की’ भावना मन में रखकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की झाडू लगाकर सफाई की गई। तीनों इकाइयों की स्वयं सेविकाओं द्वारा संयुक्त रुप से ‘सड़क सुरक्षा माह’ के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसको हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय की प्राचार्य ने रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर लाइन बाजार होते हुए पुलिस लाइन से होकर टीडी कॉलेज के दक्षिणी गेट से आकर महाविद्यालय में संपन्न हुई। कार्यक्रम में 150 स्वयं सेविकाओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। यह कार्यक्रम वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. राजश्री सिंह, डा. शालिनी सिंह, डा. पूनम सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments