दिव्यांग जन विभाग जौनपुर द्वारा दिव्यांग कृत्रिम अंग के चिन्हीकरण हेतु शिविर आयोजित | #NayaSaberaNetwork

दिव्यांग जन विभाग जौनपुर द्वारा दिव्यांग कृत्रिम अंग के चिन्हीकरण हेतु शिविर आयोजित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के चिन्हीकरण के लिए एक शिविर आयोजन किया गया । शिविर में कान की मशीन, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, छड़ी व बैसाखी के लिए क्षेत्र के 228 जरूरतमंदो ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस मौके पर अपने सम्बोधित में खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से क्षेत्र के दिव्यांगजनों को उनके जरूरत की सुविधाएं मिलती है। जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलती है। क्षेत्र के दिव्यांगजन जरूरतमंदो की हर सम्भव मदद करना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य है। इस शिविर में जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हे विभाग द्वारा उनके जरूरत के सामान शीघ्र मिलने की सम्भावना है। सरकार की मंशा के अनुरूप आज यहां पर रजिस्ट्रेशन का कार्य संपन्न हुआ है। जिसमे कुल 228 क्षेत्रीय दिव्यांग जनों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है । इस दौरान एडीओ समाज कल्याण हंस राम उपाध्याय, एडीओ पंचायत शिव शंकर मिश्रा, ज हरिश्चंद्र यादव, राहुल राजभर, वीरेन्द्र सिंह, डॉ0 सुनील पाण्डेय, डॉ0 डी0 डी0 सरकार, योगेन्द्र सिंह, आनन्द त्रिपाठी, विनोद तिवारी, राज कुमार, विनीत सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में विकास खण्ड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : युवा भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments