समाज सेवियों ने एक हजार जरूरतमंदो को दिए कंबल | #NayaSaberaNetwork

समाज सेवियों ने एक हजार जरूरतमंदो को दिए कंबल | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। क्षेत्र के चार अलग अलग गांवों में रविवार को समाज सेवियों ने एक हजार जरूरतमंदो को कंबल बितरित किया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। कपसिया गाँव में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप यादव ने चार सौ जरूरतमंदो को कंबल प्रदान किया। वहीं फतेहगढ़ गाँव की प्रधान दिव्या सिंह के पति राजेश सिंह ने साढ़े चार सौ लोगों को कंबल प्रदान किया। उसरौली गांव में गंगा प्रसाद शुक्ला ने 75 तथा भिवरहा चौराहे पर डॉ.शिवनाथ मिश्रा और जटाशंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से 75 जरूरतमंदो में कंबल वितरित किया। 
समाज सेवियों ने समाज हर सक्षम ब्यक्ति से आह्वान किया कि इस हाड़ कपाती ठंड में यदि उनके हल्के सहयोग से गरीब के चेहरे मुस्कान लायी जा सकती है तो उसमें पीछे न रहे। गरीबो की सेवा साक्षात ईश्वर की पूजा है। इनकी सेवा में सच्ची भक्ति का फल निहित है। इस मौके पर आदेश मिश्र रिंकू, शिवकुमार, राजकुमार, रामदास, प्रभुदेई, पुष्पा, विमला, शीला, बदामा, अशरफी, दुलारी आदि मौजूद रही।

*Ad : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : तनिष्क शोरूम निकट पॉलिटेक्निक चौराहा रूहट्टा जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments