"राष्ट्र गौरव 2020" से सम्मानित होंगी, आईपीएस डॉ आरती सिंह | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। "वंश गोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट" के द्वारा समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले तीन अधिकारियों को राष्ट्र गौरव 2020 के लिए चयनित किया गया है । इन सभी को प्रशस्ति पत्र ऑनलाइन तथा डाक के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे। कोरोना के कारण संस्था के द्वारा किए जाने वाला राष्ट्रीय सम्मान समारोह इस बार ऑनलाइन मनाया जाएगा । यह सम्मान अधिकारियों सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के लिए अच्छा करने वाले व्यक्ति को प्रदान किया जाता है ।
"राष्ट्र गौरव 2020" से सम्मानित होंगी, आईपीएस डॉ आरती सिंह | #NayaSaberaNetwork


महाराष्ट्र की अमरावती के कमिश्नर डॉक्टर आरती सिंह जो आईपीएस के साथ एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं जिन्होंने कोरोना काल में पुलिस के साथ-साथ डॉक्टर का भी कार्य किया और समाज को कोरौना से बचाने का कार्य किया और स्वयं भी कोरोना योद्धा के रूप में समाज में अग्रणी रही, जिसके लिए इन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जयसवाल के द्वारा सम्मानित किया। इस क्रम में जनपद बाराबंकी के एडीएम संदीप गुप्ता के द्वारा कोरोना काल में पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई गई और लोगों को संपूर्ण मदद व सहयोग किया ।बाराबंकी जनपद के ही सीएचसी बनिकोदर कार्यरत डॉक्टर मनोज आर्या के द्वारा ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का ऑपरेशन किया गया तथा 18 से अधिक मरीजों का आयुष्मान भारत के अंतर्गत सीएचसी स्तर पर ऑपरेशन कर उनको नई जिंदगी प्रदान की गई जो समाज के सरकारी अस्पतालों के लिए एक नजीर बनती है इसलिए इन्हें भी संस्था के द्वारा राष्ट्र गौरव 2020 के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल के द्वारा दी गई।

*Ad : युवा भाजपा नेता पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments