नया सबेरा नेटवर्क
पूविवि कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य ने जताई खुशी, दी बधाई
जौनपुर। स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर की स्वंयसेविकाओं ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर 50 हजार पुरस्कार प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी अमित यादव ने बताया कि 10 जून से 31 जुलाई 2019 तक स्वच्छता समर इंटर्नशिप कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रुप से चलाया गया था। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 5-5 छात्राओं की दो टीमों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता टीम की लीडर प्राची यादव रहीं जिनके साथ सोनालिका,अपूर्वा राय, कुमकुम एवं दामिनी थीं एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता टीम का नेतृत्व नग़मा परवीन ने किया।जिसमें शीतल खरवार, सीमा कुशवाहा,सीमा वर्मा,सलमा खातून सम्मिलित थीं। जिलाधिकारी गाजीपुर की अध्यक्षता में एक चयन समिति ने उपरोक्त प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर इनका चयन किया था। इस चयन समिति में एसडीएम सदर, गाजीपुर, जनपद नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.अमित यादव, डॉ. सारिका सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक कपिल देव राम थे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है उन्होंने सभी विजेता स्वयंसेविकाओं एवं गाजीपुर की टीम को बधाई दी। रासेयो समन्वयक राकेश कुमार यादव,महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सविता भारद्वाज, नोडल अधिकारी गाजीपुर डॉ. अमित यादव ,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. अखलाक खान, डॉ. सारिका सिंह ने विजेता टीमों को बधाई दी एवं जीवन में निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
from NayaSabera.com
0 Comments