मुंगराबादशाहपुर में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण महाअभियान का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaberaNetwork

मुंगराबादशाहपुर में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण महाअभियान का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण महाअभियान का शुभारम्भ शुक्रवार को प्रातः पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया । जिसके तहत क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों की टोली जिसमे विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक शुक्ल, जिलामंत्री विशम्भर दुबे, जिलाकोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, जिला धर्म प्रसार प्रमुख सुरेश सिंह, नगर अध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल व सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक व नगर पालिका परिषद के सभासद आलोक कुमार गुप्त तथा गंगेश सीमेन्ट फैक्ट्री के प्रबन्धक अनिल चौबे द्वारा सर्वप्रथम 21 हजार रुपए की पहली रसीद क्षेत्र के समाजसेवी अजय सिंह पप्पू के नाम से काटकर अभियान का शुभारम्भ किया गया । बताते है कि शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकरियों के मौजूदगी में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महाअभियान का शुभारम्भ किया गया । जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा 21 हजार रुपए की पहली रसीद समाजसेवी अजय सिंह पप्पू के नाम की काटी गयी इसके बाद विहिप के सह प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जायसवाल ने भी 21 हजार रुपए का सहयोग , श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्त द्वारा 25 हजार रुपए , गणेश गुप्त सभासद द्वारा 51सौ ,  रवि कुमार गुप्त 51 सौ रुपए विजेन्द्र जयसवाल 51 सौ रुपए , डॉ0 हरीश चन्द्र गुप्त 25 सौ रुपए , अजय गुप्ता 21 सौ रुपए , नटवर लाल गुप्त 2 हजार एवं शंकरलाल केसरवानी द्वारा 1 हजार रुपए का सहयोग श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु अपना सहयोग प्रदान किया गया ।

*Ad : तनिष्क शोरूम निकट पॉलिटेक्निक चौराहा रूहट्टा जौनपुर की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments