भोपाल: सबसे सुरक्षाकर्मी को लगाई जाएगी कोरोना की पहली वैक्सीन, इस बात से उत्साहित हैं हरि सिंह | #NayaSaberaNetwork

भोपाल: सबसे सुरक्षाकर्मी को लगाई जाएगी कोरोना की पहली वैक्सीन, इस बात से उत्साहित हैं हरि सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल के सुरक्षाकर्मी हरि सिंह को कोरोना की पहली वैक्सीन लगाई जाएगी। उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बात करने वाले हैं। कोरोना का पहला टीका लगवाने को लेकर हरि सिंह उत्साहित हैं और वो इस वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित भी बता रहे हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शनिवार से शुरु हो रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है। वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 16 जनवरी को पहला टीका किसी सफाई कर्मचारी को लगाने का प्रयास है। यह सफाई कर्मियों की सेवाओं का सम्मान भी होगा जो कोरोना के संकटकाल में उन्होंने प्रदान की है।
राजधानी के जेपी अस्पताल के सुरक्षा कर्मी हरि सिंह का पहला टीका लगाए जाने के लिए चयन किया गया है। हरि सिंह कहते है कि यह उनका सौभाग्य है कि पहला टीका उन्हें लगाया जा रहा है। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों को वे जागृत कर रहे है कि टीका अवश्य लगवाएं। प्रधानमंत्री मोदी भी हरि सिंह से शनिवार को संवाद करने वाले हैं।

*Ad : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : अपना दल व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments