नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। पिछले कई वर्षों से लंबित क्षेत्र के दो पुल जिस पर बारिश के दिनों में कई गाँव लगभग 20 किमी घूमकर राहगीरों को जाना पड़ता था, बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयास से दोनों सेतु निर्माण हेतु सर्वे हुआ जिससे आम जनमानस को सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा। मालूम हो कि कल्याणपुर और सोनहिता मार्ग से बरईपार को महराजगंज सहित लगभग सैकड़ों गांव को जोड़ने वाला बाबा बोझनाथ पुल व राजापुर से पतहना मार्ग सुजानगंज को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल का निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण के इं. एके सिंह द्वारा सर्वे शनिवार को किया गया। उनके साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौहान, बलवीर गौंड, दिनेश सिंह, संदीप सिंह, विनोद तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com



0 Comments