कांग्रेस ही दे सकती है देश को नई दिशा-इन्द्रमणि दूबे | #NayaSaberaNetwork

कांग्रेस ही दे सकती है देश को नई दिशा-इन्द्रमणि दूबे | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: संगठन सृजन अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के विकास खण्ड महराजगंज की न्याय पंचायत पूरा गम्भीरशाह की बैठक लमहन में सम्पन्न हुई जिसे सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के विधानसभा प्रभारी इन्द्रमणि दूबे ने देश औऱ प्रदेश की सरकार पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि देश आज बरबादी की तरफ़ तेजी से आगे बढ़ रहा किसानों नवजवानों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है यही वजह है कि भाजपा की सरकार मूलभूत आवश्यकताओं पर कोई चर्चा नहीं होने दे रही,श्री दूबे ने लोगों से अपील की कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ही देश और प्रदेश का विकास सम्भव है, बैठक में अबरार हुसैन न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं आनन्द मिश्र ब्लॉक सचिव के पद पर हुये चयनित,बैठक को धर्मेन्द्र मिश्र,ओम प्रकाश मिश्र,मोहित सिंह,कुशीर अली इत्यादि ने सम्बोधित किया ।अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता इन्द्रजीत मिश्र एवं संचालन श्याम नारायण ने किया।


*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



Ad : राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी बीआरपी इंटर कॉलेज का मैदान, निकट रोडवेज तिराहा, जौनपुर | 10 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 तक (प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक)
Ad


*Ad : युवा समाजसेवी व जनपद के लोकप्रिय भाजपा नेता पुष्पेन्द्र सिंह की तरफ़ से नव वर्ष2021,मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की आप सभी को कोटिशः बधाई व अशेष शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments