नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा संचालित विक्रोली पार्कसाईट मनपा माध्यमिक स्कूल में दसवीं के छात्रों द्वारा अच्छा प्रर्दशन हमेशा की तरह इस वर्ष भी जारी है। मराठी,हिंदी और उर्दू स्कूल में उच्च शिक्षित अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यालय की परंपरा के अनुसार शैक्षणिक कार्य बहुत ही उत्साह के साथ जारी है।विद्यार्थियों की संख्या में हमेशा की तरह बढ़ोत्री जारी है।आनलाईन पढा़ई बहुत ही अच्छे ढंग से हो रही है।सभी अधिकारी और शिक्षकों की ही मेहनत है कि सौ प्रतिशत विद्यार्थी पास हो रहे हैं।उच्च अंक भी ला रहे हैं।वास्तव में विक्रोली की शान है विक्रोली पार्कसाईट मनपा माध्यमिक स्कूल है।यहां से शिक्षा प्राप्त कर छात्र भविष्य में कुछ न कुछ अवश्य बनते हैं।वे डाक्टर,इंजीनियर,वकील ,शिक्षक के साथ ही अच्छे नेतृत्व क्षमता और सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते हैं।विक्रोली क्षेत्र की जनता बहुत ही भाग्यशाली हैं कि उनके बच्चों के भविष्य की आधार शीला यही रखी जाती है।इस स्कूल के छात्र खेल में भी आगे रहते हैं।इस स्कूल में सारी सुविधाएं तो उपलब्ध है ही साथ ही स्वच्छता भी है।विद्यालय परिसर में आते ही पढ़ाई का वातावरण दिखाई देता है।दसवीं कक्षा के छात्रों के ही नहीं हर कक्षा के छात्र बहुत लग्न से पढ़ाई करते हैं।उर्दू,मराठी और हिंदी तीनों माध्यम के छात्र अनुशासन प्रिय और अध्ययनशील हैं।उर्दू माध्यम के दसवीं के छात्रों में सरताज आलम मुजीब मंसूरी 90 प्रतिशत तथा मिराज अहमद जहीर अहमद शेख 88प्रतिशत अंक मिलने पर प्रिंसिपल अजमत अब्दुल रहीम शेख ने छात्रों को बधाई दी।इस अवसर पर राजेंद्र त्रिपाठी, श्याबली पाल ,फरनहानुद्दीन जलील अहमद शेख आदि उपस्थित थे।
from NayaSabera.com
0 Comments