नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के एक गाँव की एक छात्रा ने गाँव के ही युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया।
बुधवार सुबह कोतवाली पहुंची एक युवती ने गाँव के ही एक युवक पर भोर में फोन कर घर से बाहर बुलाने का आरोप लगाया। युवती के अनुसार युवक से अक्सर फोन पर बात होती थी। भोर में भी उसका फोन आया मैंने फोन उठा लिया और बाहर आ गई। घर के बाहर मुझे युवक अकेला पाकर जर्बदस्ती खिंच कर अपने घर लेकर चला गया। जहाँ मेरे साथ उसने जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। मेरे चिल्लाने पर उसकी माँ आ गई और वह वहाँ से भाग गया। मैंने घर पहुंच घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद कोतवाली पहुंच तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया युवती की तहरीर के आधार पर मनोज पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
from NayaSabera.com
0 Comments