दो भाइयों को मारकर घायल करने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर | #NayaSaberaNetwork

दो भाइयों को मारकर घायल करने वाले पुलिस की पकड़ से बाहर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
घर पर चढ़कर रोज दे रहे धमकी
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर मोहल्ले में मकर संक्रांति के दिन दो चक्र में प्रेम चन्द्र व धर्मेंद्र पटेल त्योहार मना रहे थे, इस बीच आधा दर्जन शराबी नशे में धुत होकर इनके घर पर धावा बोल दिए। इनमें तीन नामजद व आधा दर्जन अज्ञात हैं। पुलिस को धता बताते हुए वह रोज धमकी भी दे रहे।
विवरण के मुताबिक गुरुवार की सुबह प्रेमचन्द्र पटेल घर पर त्योहार मना रहे थे इस बीच दीपक, विशाल और हर्ष सिंह तीन युवक नशे में हुड़दंग मचाते हुए प्रेमचन्द्र के घर पर खड़े हो गए। उन्होंने मना किया तो गली गलौच पर उतर गए। इस बीच तीनों अन्य युवकों के साथ हाथापाई से मारपीट पर उतर गए। आसपास के लोगों ने जबतक छुड़ाया तब तक प्रेमचन्द्र घायल हो गए। उनके चेहरे व सिर में गम्भीर चोट आई। इन्हें जिला अस्पताल ले गए और महिलाओं ने 112 नम्बर डायल किया तो पुलिस के आने से पूर्व सब भाग गए।
शाम को पुलिस थाने में एफआईआर लिखाकर प्रेमचन्द्र के भाई  धर्मेंद्र लौट रहे थे तो वही तीन व आधा दर्जन युवक उन्हें घर के पास घेरकर हमला कर दिया। धमकी दी कि थाना पुलिस कुछ नहीं करेगा, हम अपने पैसे का पीते हैं, पुलिस धंदे में हफ्ता लेती है। कोई कुछ नहीं कर सकता। दोनों घायल भाई अब थाने का चक्कर लगा रहे और लफंगे धमकी देते फिर रहे। परिवार सहमा है।

*Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : सखी फाउण्डेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments