नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विजय अस्थाना (भैया जी) व गुरु प्रसाद खरे की स्मृति में कायस्थ कल्याण समिति परिवार द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन नगर के काली कुत्ती स्थित एक स्कूल में हुआ जहां 211 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम में डा. राहुल श्रीवास्तव न्यूरो सर्जन, डा. अमित अस्थाना एमडी, डा. सलील श्रीवास्तव बाल रोग विशेषज्ञ, डा. वेंकटेश श्रीवास्तव नेत्र सर्जन मौजूद रहे जहां अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष डा. अशोक अस्थाना ने किया। उन्होंने बताया कि कायस्थ समाज हमेशा से ही लोगों की सेवा करती आ रही है। डा. रजनीश ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। समिति के महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि इस भीषण ठंड में कोई भी जरूरतमन्द बिना कंबल के नहीं रह पाये, समिति व कायस्थ समाज सदा ऐसे लोगों की मदद के लिए अग्रसर रहेगी। समाजसेवी/कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने डा. राहुल द्वारा 6 माह में 100 आपरेशन करके लोगों की जान बचाने के कार्यों को सराहा। साथ ही डा. शलील, डा. अमित अष्ठाना, डा. वेंकटेश को शुभकामना दिया। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव ने अतिथियों व लाभार्थियों, और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कौशल किशोर अस्थाना, डा. मधुलिका अस्थाना, डा. गणतंत्र श्रीवास्तव, डा. जान्हवी आदि ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य प्रदीप अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना, शशि मोहन अस्थाना, दयाल शरण श्रीवास्तव, डा. रवि, राकेश श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट, डा. मधुलिका, दिनेश श्रीवास्तव, राजेश किशोर, विनीत, आनंद अस्थाना, रवि श्रीवास्तव, राजन, राम मोहन अस्थाना, डा. संजय श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव प्रबंधक, युवा अध्यक्ष गणतंत्र, आलोक रंजन सिंहा, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, पत्रकार श्रीकांत श्रीवास्तव, विपनेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, डा. धनंजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, डा. आंशिक श्रीवास्तव, डा. शशांक श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, मधुमोहन अस्थाना, निर्मल श्रीवास्तव, ग्ररजेश श्रीवास्तव, डा. अखिलेश श्रीवास्तव, डा. अनुराग श्रीवास्तव, कल्पना अस्थाना, सुनीता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया।
from NayaSabera.com
0 Comments